IPL 2018 :चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मुंबई इंडियंस के ये 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं पहला मुक़ाबला

ऑलराउंडर्स

हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या

पांड्या ब्रदर्स मुंबई इंडियंस टीम के सबसे बड़े धरोहर हैं। छोटे भाई हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो एक विस्फोटक बल्लेबाज़ की तरह खेलते हैं और गेंदबाज़ी में तो उनका जवाब ही नहीं। मुंबई टीम में वो नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं। ज़रुरत पड़े तो उनका बल्लेबाज़ी क्रम बदला भी जा सकता है। वो छक्का लगाने में माहिर है और पारी की अंत तक वो टीम के लिए ज़रूरी रन भी जोड़ते हैं। हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को अब तक टीम इंडिया में शामिल होने का मौक़ा नहीं मिला है, लेकिन आईपीएल में उनका जलवा किसी से कम नहीं है। वो मिडिल ओवर में गेंदबाज़ी करने में माहिर हैं, और उनकी गेंद पर रन चुराना आसान नहीं होता। बल्लेबाज़ी में भी वो कम ख़तरनाक नहीं हैं, वो ज़रूरत के हिसाब से शॉट लगा सकते हैं। मुंबई टीम में एक और अहम खिलाड़ी शामिल हैं, उनका नाम है बेन कटिंग। उन्हें आईपीएल सीज़न 2016 के फ़ाइनल में मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। कटिंग को बतौर ऑल राउंटर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वो तेज़ गेंदबाज़ी करने में माहिर हैं और जब वो बल्ला हाथ में पकड़ते हैं तो मैदान के हर तरफ़ शॉर्ट लगाते हैं। मुंबई इंडियंस टीम में ख़ास बात ये है कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ नंबर 4 से लेकर नंबर 7 तक किसी भी पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। बल्लेबाज़ी क्रम में किसी तरह का बदलाव मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब नहीं बन सकता।