इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमें आमने सामने होने वाली हैं। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 4 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अबतक मुंबई और दिल्ली ही दो ऐसी टीम हैं, जिन्हें अभी भी पहली जीत की तलाश है, लेकिन जब आज यह दो टीमें आमने सामने आएंगी, तो दोनों में से एक टीम को पहली जीत मिलना तय है। मुंबई इंडियंस को अबतक जहां दोनों ही मुकाबलों में करीबी हार का सामना करना पड़ा है, तो दिल्ली की टीम दोनों ही मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है। मुंबई को पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स, तो दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी तो दूसरी तरफ दिल्ली को पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब, और दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों वर्षा बाधित मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वानखेड़े स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है और यहां टीमों की कोशिश बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होती है। हालांकि दिल्ली और मुंबई की टीम को उनके बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है और दोनों ही टीम के बल्लेबाज इस पिच का फायदा उठाते हुए अपनी टीम को पहली जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। दोनों ही टीमों की अंतिम एकादश की बात की जाए, तो जहां एक तरफ दिल्ली की टीम उसी ग्यारह के साथ मैदान में उतर सकती है, लेकिन मुंबई की टीम उम्मीद करेगी की हार्दिक पांड्या एक बार फिर फिट होकर मैदान में वापसी करें। इसके अलावा मुंबई अपने कमजोर बल्लेबाजी को देखते हुए बैन कटिंग की जगह टीम में अनुभवी बल्लेबाज जेपी डुमिनी को जगह दे सकती है। डुमिनी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन भी कर सकते हैं। संभावित एकादश मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा(कप्तान), एविन लेविस, इशान किशन, जेपी डुमिनी, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, काइरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान और मयंक मार्कंडेय। दिल्ली डेयरडेविल्स गौतम गंभीर (कप्तान), कॉलिन मुनरो, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवटिया, शाहाबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट