#2 राहुल चहर (मुंबई इंडियंस)
Ad
18 साल के लेग स्पिनर राहुल चहर ने साल 2017 में राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट टीम का हिस्सा थे। हांलाकि उन्हें टीम में कुछ ही मौके दिए गए थे, लेकिन वो इस मौके को भुनाने में कामयाब रहे। उन्होंने अपनी किफ़ायती गेंदबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा था। राहुल ने घरेलू सर्किट में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए थे जिसकी बदौलत उन्हें मुंबई टीम में शामिल किया गया। नीलामी के दौरान उन्हें 1.9 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया। मयंक मार्कंडेय की मौजूदगी में राहुल को किनारे कर दिया गया। वो एक ही मैच में मैदान में नज़र आए थे, लेकिन वैकल्पिक फ़ील्डर के तौर पर। इसके उलट उनके बड़े भाई दीपक चहर ने अपने शानदार खेल की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स में ख़ुद को स्थापित कर लिया है।
Edited by Staff Editor