#1 नवदीप सैनी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)
Ad
हरियाणा में जन्में 25 साल के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी का घरेलू करियर शानदार रहा है। ऐसे में ये बात पहले से ही तय थी कि नीलामी के टेबल पर उन पर करोड़ों का दांव खेला जाएगा। हुआ भी वही, आरसीबी टीम ने उन्हें 3 करोड़ की ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा था। विराट कोहली की टीम में शामिल होने के बाद उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। इस आईपीएल सीज़न के शुरुआती मैच में कोहली ने सैनी के दिल्ली के साथी खिलाड़ी कुलवंत खेजरोलिया को उनके ऊपर तरजीह दी थी, इसके बाद मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया गया था। सिराज को इस साल 11 आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला, उनकी इकॉनमी रेट 9 के आसपास रही। वहीं अब तक के टी-20 करियर में सैनी की इकॉनमी रेट 6 के आसपास है। लेखक- शुवादित्य बोस अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor