# 2 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स टीम के एक और महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। खेल में सही समय पर महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त करते है और वह हैदराबाद टीम के मुख्य गेंदबाज हैं।भुवनेश्वर पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह अनुभव वह सनराइजर्स के साथ लाने में भी काफी सफल रहे हैं। भुवनेश्वर ने सनराइजर्स टीम की ओर से खेले हर सीजन में 20 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा, एसआरएच के लिए खेलते हुए उन्होंने 2 बार पर्पल कैप अपने नाम की है, जो की आईपीएल में किसी भी गेंदबाज़ के लिये सबसे अधिक है। केवल ड्वेन ब्रावो के नाम पर दो बार पर्पल कैप है। लीग के 2016 और 2017 संस्करणों में वह लगातार दो सीजनों में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल में खेले गये 90 मैचों में, उन्होंने 7.08 की प्रभावी इकॉनमी से 111 विकेट लिए हैं। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक बना दिया और डेविड वॉर्नर के साथ टीम द्वारा उनको बनाये रखना तय है।