आईपीएल का इस सीजन होने वाला संस्करण शुरू होने में 2 हफ्ते से भी कम समय बचा है। ऐसे में टीमों के कैम्प और तैयारियां चल रही है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अपने काम में व्यस्त है। डेविड वॉर्नर की अगुआई में शिखर धवन और अन्य बल्लेबाजों के साथ टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। जहां तक गेंदबाजी की बात करें, तो भुवनेश्वर कुमार के साथ बेसिल थम्पी और संदीप शर्मा के अलावा स्पिन विभाग में राशिद खान जैसा युवा नाम किसी भी टीम की जड़ें हिला सकता है। कागज पर यह टीम जितनी मजबूत नजर आती है। ठीक वैसी ही मैदान पर भी नजर आती है। पिछले साल का प्रदर्शन उठाकर देखें तो यह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि कुछ खिलाड़ी इधर-उधर हुए हैं लेकिन लगभग टीम पुरानी ही है। हम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का एक वीडियो विश्लेषण करते हुए जानने का प्रयास करेंगे कि क्या रेटिंग इस टीम की है और कैसे ये सभी खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए सरदर्द बन सकते हैं।