IPL 2018: पुणे में नहीं होंगे आईपीएल के प्लेऑफ मैच

आईपीएल मैचों के आयोजन स्थल को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैचों को पुणे शिफ्ट करने के बाद अब खबर आ रही है कि आईपीएल के प्लेऑफ मैच पुणे में नहीं होंगे।इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने स्पोर्ट स्टार से बातचीत में इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हां पुणे से क्वालीफायर मुकाबले शिफ्ट किए जाएंगे। हम एक या दो दिन में नए आयोजन स्थल का ऐलान कर देंगे। अभी तक तय नहीं हुआ कि क्वालीफायर मुकाबले कहां खेले जाएंगे लेकिन जहां तक संभावना है कोलकाता या लखनऊ में इसके मुकाबले हो सकते हैं। पुणे और रांची भी रेस में हो सकते हैं। हालांकि देखना ये है कि फाइनल निर्णय क्या लिया जाता है। राजीव शुक्ला ने कहा अभी हम इस बारे में प्लान कर रहे हैं जल्द ही इसको लेकर फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है इससे पहले चेन्नई में कावेरी जल मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैचों को पुणे शिफ्ट कर दिया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेला था, लेकिन उस दौरान काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। इसकी वजह से मैच के अफीशियल भी देर से मैदान में पहुंच पाए और टॉस में देरी हुई थी। हजारों की संख्या में तमिल आंदोलनकारियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए मैच का भी बहिष्कार कर दिया था। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा था कि इस तरह की परिस्थिति में चेन्नई में मैच कराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें पूरी तरह से सुरक्षा देने का वादा किया था, इसके बाद ही हमने चेन्नई में आईपीएल मैचों के आयोजन का फैसला लिया था लेकिन आज चेन्नई पुलिस ने बताया कि वो आगे सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे। इसलिए मैचों को शिफ्ट किया गया है और चेन्नई के सारे घरेलू मैच अब पुणे में खेले जाएंगे।

Edited by Staff Editor