इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में दिल्ली ने राजस्थान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 रन से हरा दिया। मैच भले ही बारिश से बाधित रहा हो लेकिन युवा खिलाड़ियों ने जमकर रिकॉर्ड बनाये।
दिल्ली की ओर से अय्यर ने 50 रन (35 गेंद), पंत ने 69 रन (29 गेंद) जबकि पृथ्वी शॉ ने 47 रन (25 गेंद) बनाए।वइन तीनों युवा बल्लेबाजों मैच में कई रिकॉर्ड बनाए। आइये नज़र डालते हैं सारे रिकॉर्ड्स पर -
#1. आईपीएल मे पहली बार ऐसा हुआ है, जब 23 साल से कम उम्र के तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 40 से ज्यादा रन बनाए। पृथ्वी (18 साल), श्रेयस अय्यर (23 साल) और ऋषभ पंत( 20 साल) की तिकड़ी ने 89 गेंदों पर 186.51 की स्ट्राइक रेट से 166 रन ठोक डाले। इसमें 14 चौके, 12 छक्के शामिल हैं।
#2. वहीं ऋषभ पंत के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह आईपीएल में 21 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा 6 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन के नाम पांच - पांच अर्धशतक दर्ज़ हैं।
#3. जोस बटलर 18 गेंदों में अर्धशतक बनाकर राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद 2012 में ओवैस शाह द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 19 गेंदों में जड़े गए अर्धशतक की बारी आती है।
रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टॉस के तुरंत बाद तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से मैच डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ था। इसी कारण दोनों ओर की पारियों में ओवरों की संख्या 20 से घटाकर 18 कर दी गईं। दिल्ली ने तीनों युवा बल्लेबाजों की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर 17.1 ओवरों में छह विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे। लेकिन एक बार फिर से बारिश शुरु हो गई राजस्थान को 12 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन टीम 12 ओवर में 146 रन ही बना सकी।
Edited by Staff Editor