इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आइपीएल 2018 का 34वां मैच खेला गया। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 175 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आइये नज़र डालते हैं इस दौरान बने नए रिकॉर्ड्स पर -
#1. रोहित शर्मा ने अपनी 24 रनों की पारी में 2 छक्के लगाए। दूसरा छक्का जड़कर उन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 छक्कों का आंकड़ा छू लिया, ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय एवं एशियाई खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा 6 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी कर चुके हैं।
#2. रोहित शर्मा ने इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वीं बार नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने नाबाद रहते हुए 4 बार डेक्कन चार्जर्स को, तो 13 बार मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई है।
#3. इस मैच में के एल राहुल और क्रिस गेल के बीच इस सीज़न में पांचवी बार 50 रन से अधिक की साझेदारी हुई। दोनों अब तक पांच मैचों में क्रमशः 96 ,53 , 116 , 55 और 54 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
#4. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के दौरान आईपीएल के इस सीज़न का 500वां छक्का लगा। साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के दौरान ही आईपीएल इतिहास का 7000वां छक्का भी दर्ज़ हुआ।
मुंबई इंडियंस अगला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी, वहीं पंजाब का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ इंदौर में होगा।
Edited by Staff Editor