शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते बना लिया। आइये नज़र डालते हैं इस मैच के दौरान बने कुछ रोचक आंकड़ों पर पर -
#1. इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने उतरे। दिल्ली की टीम इस सीज़न में सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाजों को आजमाने वाली टीम बन गई है। दिल्ली अब तक 6 बार सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी बदल चुकी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इस सीज़न में 5 बार अपने सलामी बल्लेबाजों को बदल चुकी है। ये काम सबसे कम कोलकाता ने महज़ दो बार किया है।
#2. इस मैच में यूसुफ पठान ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। यूसुफ पठान लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा 19 बार किया है। रविंद्र जडेजा भी 19 बार ये कारनामा कर चुके हैं और वो यूसुफ पठान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।यूसुफ पठान दो बार नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाने में नाकाम भी रहे हैं।
#3. विजय शंकर ने इस मैच में 1 छक्का लगाया। पिछले वर्ष सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में कदम रखने वाले विजय शंकर के बारे में मज़ेदार बात ये है कि उन्होंने अपनी पहली 111 गेंदों में महज़ एक छक्का लगाया था जबकि अगली 34 गेंदों में वो सात छक्के जड़ चुके हैं। इस सीज़न में वो दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 70 गेंदें खेल चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 63* रन है जो कि उन्होंने पिछले साल बनाया था।
#4. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में सफलतापूर्वक 164 रनों के लक्ष्य हासिल किया। 2014 के बाद इस मैदान पर किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सर्वाधिक लक्ष्य है।
Edited by Staff Editor