कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज रात कोलकाता में खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में बारिश खलल डाल सकती है। Times Now की रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में मंगलवार को काफी बारिश हुई है और इस वजह से पिच को भी कवर कर रखा था। Met डिपार्टमेंट के अनुसार आज भी कोलकाता में बारिश का अनुमान है और इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इसी वजह से दोनों ही टीमें चाहेंगी कि यह मैच हो। हालांकि अगर बारिश के कारण दोनों ही पारियों में कम से कम 5 ओवर का खेल नहीं हो पाता है, तो कोलकाता नाइटराइडर्स सीधे तौर पर क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। कोलकाता की टीम लीग स्टेज के अंत में तीसरे स्थान पर थी, तो राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर थे। दोनों ही टीमों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम (मैदान से पानी निकालनी की प्रकिया) काफी अच्छा है और अगर मौसम साथ देता है, तो ग्राउंड स्टाफ जल्द ही मैदान को खेलने के लिए तैयार कर सकते हैं। पिच के कवर के अंदर रहने से मैच शुरू होने पर निश्चित ही तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है और वैसे भी पिछले कुछ सालों से ईडन गार्डन्स की विकेट सीमर्स के लिए काफी मददगार रही है। बारिश अगर इस मैच में खलल नहीं डालती है, तो जो भी टीम टॉस को जीतेगी वो पहले गेंदबाजी ही करना चाहेगी। कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच का विजेता सीधे क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई करेगा, जहां उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इसके अलावा पहले क्वालीफायर को जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। आपको बता दें कि पिछले साल भी कोलकाता में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए एलिमिनेटर मैच में बारिश ने काफी देर तक खलल डाला था और अंत में केकेआर को जीतने के लिए 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य मिला था। कोलकाता के लिए गौतम गंभीर ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी।