राजस्थान रॉयल्स की टीम में चोटिल स्पिनर जहीर खान की जगह न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को शामिल किया गया है। अफगानिस्तान के जहीर खान टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अगले कुछ महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले नीलामी के दौरान सोढ़ी को किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन अब उनके पास किसी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने का मौका है। इस कीवी गेंदबाज को टी20 प्रारूप का ख़ासा अनुभव भी है। उन्होंने 92 टी20 खेलकर 102 विकेट अपने नाम किये हैं। गेंदबाजी में उनका इकोनोमी रेट तो अच्छा है ही साथ में निचले क्रम में आकर उनकी बल्लेबाजी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है। उनका उच्चतम स्कोर 51 रन है। ईश सोढ़ी जल्दी ही भारत आएंगे और रॉयल्स से जुड़ जाएंगे। हालाँकि अन्य विदेशी खिलाड़ियों के होने की वजह से उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिलनी की भी गारंटी पक्की नहीं समझी जा सकती। अजिंक्य रहाणे को समझना होगा कि उन्हें सोढ़ी की जरुरत कब रहेगी। रॉयल्स की टीम ने अपना पहला मुकाबले हैदराबाद के खिलाफ खेला था जहां मेजबान टीम ने उन्हें 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलने पर मजबूर किया था। इस बार टीम ने 2 वर्ष बाद वापसी की है तथा सवाई मानसिंह स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से उनके प्रदर्शन में भी निखार आ सकता है। रॉयल्स का अपने घरेलू मैदान पर प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखना बड़ा दिलचस्प रहने वाला है,