इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ-लुईस की मदद से 10 रन से हरा दिया। जयपुर में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 17.5 ओवर में 153/5 का स्कोर बनाया था, तभी बारिश आ गई और इसके बाद दिल्ली को जीत के लिए 6 ओवर में 71 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में सिर्फ 60/4 का स्कोर ही बना। राजस्थान रॉयल्स की यह इस सीजन की पहली जीत है, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल की वापसी हुई और दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे हो ओवर में डार्सी शॉर्ट (6) लगातार दूसरे मैच में रन आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये बेन स्टोक्स भी 16 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए। यहाँ से कप्तान अजिंक्य रहाणे (40 गेंद 45) ने संजू सैमसन (22 गेंद 37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। 10 ओवर के बाद स्कोर 84/2 था, लेकिन दिल्ली ने फिर वापसी करते हुए दो विकेट जल्दी-जल्दी हासिल किये। जोस बटलर ने 18 गेंद में 29 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 18वें ओवर में 150 के स्कोर तक पहुंचा दिया, लेकिन उसी ओवर में शमी ने बटलर को आउट किया और अगली गेंद के बाद तेज़ बारिश आने की वजह से मैच रोकना पड़ा। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की पारी फिर शुरू नहीं हो पाई और स्कोर 17.5 ओवर में 153/5 रहा। राहुल त्रिपाठी 15 और कृष्णप्पा गौतम 2 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से शाहबाज़ नदीम ने दो और मोहम्मद शमी एवं ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया। बारिश रुकने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 6 ओवरों में 71 रन बनाने का लक्ष्य मिला। दिल्ली के लिए ओपनिंग करने कॉलिन मुनरो के साथ ग्लेन मैक्सवेल आये, लेकिन पहली ही गेंद पर मुनरो बिना गेंद खेले 0 पर आउट हो गए। मैक्सवेल (17) ने ऋषभ पंत (20) के साथ 34 रन जोड़े, लेकिन चौथे ओवर में मैक्सवेल भी 34 के स्कोर पर आउट हो गए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन दिल्ली की टीम सिर्फ 14 रन ही बना सकी। क्रिस मॉरिस 17 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बेन लॉफलिन ने दो और जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया। धवल कुलकर्णी ने अपने एकमात्र ओवर में सिर्फ चार रन दिए और जीत में बड़ा योगदान दिया। संजू सैमसन को 22 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: राजस्थान रॉयल्स: 153/5 (अजिंक्य रहाणे 45, संजू सैमसन 37, शाहबाज़ नदीम 2/34) दिल्ली डेयरडेविल्स: 60/4 (ऋषभ पंत 20, बेन लॉफलिन 2/20)