जयपुर में खेले गए आईपीएल 2018 के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स XI पंजाब को 15 रनों से हराकर टॉप चार में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच जोस बटलर के 82 रनों की बदौलत 158/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने केएल राहुल के 95 रनों की नाबाद और बेहतरीन पारी के बावजूद 143/7 का स्कोर ही बनाया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन जोस बटलर के 82 रनों के बावजूद टीम 158 रनों तक ही पहुंच सकी। बटलर ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया और इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। एंड्रू टाई ने चार और मुजीब ज़दरण ने दो विकेट लिए। इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट लिया। जवाब में किंग्स XI पंजाब की तरफ से सिर्फ केएल राहुल (70 गेंद 95*, 11 चौके एवं 2 छक्के) ही टिक सके और उनके अलावा सिर्फ मार्कस स्टोइनिस (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। क्रिस गेल (1), अश्विन (0), करुण नायर (3), अक्षदीप नाथ (9), मनोज तिवारी (7) और अक्षर पटेल (9) फ्लॉप रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कृष्णप्पा गौतम ने दो और जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट और इश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: राजस्थान रॉयल्स: 158/8 (जोस बटलर 82, एंड्रू टाई 4/34) किंग्स XI पंजाब: 143/7 (केएल राहुल 95*, कृष्णप्पा गौतम 2/12)