IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को रोमाचंक मैच में तीन विकेट से हराया

जयपुर में खेले गए आईपीएल 2018 के 21वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। मुंबई इंडियंस की यह पांच मैचों में चौथी हार है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है। कृष्णप्पा गौतम ने 11 गेंदों में 33 रनों की धुआंधार पारी खेली। जोफ्रा आर्चर को 22 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन पहले ही ओवर में एविन लेविस खाता खोले बिना आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव (72) और ईशान किशन (58) ने दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया, लेकिन मुंबई इंडियंस इसका फायदा नहीं उठा सकी और आखिरी पांच ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 32 रन बने। 11वें ओवर में 100 का स्कोर पार करने के बाद मुंबई की निगाहें एक समय 200 के स्कोर पर थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला मैच खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा धवल कुलकर्णी ने दो और जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पहली गेंद पर ही खाता खोले बिना रन आउट हो गए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स को दूसरे हो ओवर में झटका लगा और राहुल त्रिपाठी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी छठे ओवर में 14 रन बनाकर आउट हो गए और पावरप्ले के बाद स्कोर 43/2 था। 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 70/2 हो गया था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 98 रनों की जरूरत थी। संजू सैमसन ने बेन स्टोक्स (27 गेंद 40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े, लेकिन 15वें ओवर में स्टोक्स को हार्दिक ने चलता किया। 15 ओवर के बाद स्कोर 118/3 था और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 30 गेंदों में 50 रन की जरूरत थी। 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ एक रन देकर संजू सैमसन (52) और जोस बटलर (6) को चलता किया और राजस्थान को बहुत बड़ा झटका दिया। 18वें ओवर में हेनरिक क्लासेन पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए और फिर जोफ्रा आर्चर भी 8 रन बनाकर चलते बने, लेकिन कृष्णप्पा गौतम ने 11 गेंदों में 33 रनों की धुआंधार पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन 19वें ओवर में बुमराह का 18 रन देना मुंबई के लिए नुकसानदेह हो गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 167/7 (सूर्यकुमार यादव 72, इशान किशन 58, जोफ्रा आर्चर 3/22) राजस्थान रॉयल्स: 168/7 (संजू सैमसन 52, हार्दिक पांड्या 2/25)

Edited by Staff Editor