मुंबई में खेले गए आईपीएल 2018 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा, वहीं 12 मैचों में सातवीं हार के साथ मुंबई इंडियंस का टॉप चार में पहुंचना अब लगभग नामुमकिन है। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/6 का स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। जोस बटलर को उनके एक और बेहतरीन अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। राजस्थान की जीत के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन एविन लेविस (60) और सूर्यकुमार यादव (38) ने मुंबई इंडियंस को पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभाकर बढ़िया शुरुआत दी। पावरप्ले में 51 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर में 86/0 का स्कोर बना लिया था, लेकिन 11वें में जोफ्रा आर्चर ने लगातार दो गेंदों पर सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (0) को आउट करके राजस्थान रॉयल्स की वापसी करवा दी। इशान किशन (12) और क्रुणाल पांड्या (3) भी फ्लॉप रहे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में 36 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया। बेन कटिंग (10) के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 35 रनों की उपयोगी साझेदारी निभाई और मुंबई इंडियंस ने आखिरी 5 ओवर में 45 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट लिए। आर्चर के अलावा बेन स्टोक्स ने दो और धवल कुलकर्णी एवं जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स को पहले ही ओवर ने झटका लगा और डार्सी शॉर्ट सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद जोस बटलर ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया। पावरप्ले के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 51/1 था और 10 ओवर में स्कोर 83/1 था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 86 रनों की जरूरत थी। जोस बटलर ने लगातार पांचवें मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया और वीरेंदर सहवाग (5, 2012 सीजन) के बाद आईपीएल में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। राजस्थान रॉयल्स ने 13वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किये। बटलर और अजिंक्य रहाणे (37) ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े और जब 14वें ओवर में जब रहाणे आउट हुए, तब रॉयल्स को जीत के लिए 65 रनों की और जरूरत थी। बटलर ने 53 गेंदों में 94 रनों (9 चौके, 5 छक्के) की नाबाद धुआंधार पारी खेली और टीम को दो ओवर शेष रहते जीत दिला दी। संजू सैमसन ने अंत में 14 गेंदों में 26 रनों की तेज़ पारी खेली। मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 168/6 (एविन लेविस 60, जोफ्रा आर्चर 2/16) राजस्थान रॉयल्स: 171/3 (जोस बटलर 94*, हार्दिक पांड्या 2/52)