बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2018 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रन से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच संजू सैमसन के धुआंधार 92* की बदौलत 217/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 198/7 का स्कोर ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है, वहीं आरसीबी को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन संजू सैमसन की छक्कों से भरी धुआंधार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 217.4 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। सैमसन ने 45 गेंदों में 10 छक्के और दो चौके की मदद से 92 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। इससे पहले अजिंक्य रहाणे (36) और डार्सी शॉर्ट (11) ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी निभाकर राजस्थान को बढ़िया शुरुआत दिलाई। बेन स्टोक्स ने 27 और जोस बटलर ने 23 रनों का योगदान दिया। अंत में राहुल त्रिपाठी ने भी 5 गेंदों में 14 रनों की तेज़ पारी खेली। आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल और क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट लिए, हालाँकि चहल के अलावा सभी गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए। राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी 5 ओवर में 88 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रेंडन मैकलम फिर से पहले ही ओवर में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक ने पावरप्ले के 6 ओवर में टीम का स्कोर 64/1 कर दिया था और टीम को जीत का दावेदार बनाकर रखा था। आठवें ओवर में क्विंटन डी कॉक 26 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उससे पहले उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। नौवें ओवर में कोहली ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और यह उनका आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक है। 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 100/2 हो गया था और 60 गेंदों में जीत के लिए उन्हें 118 रनों की जरूरत थी, लेकिन 11वें ओवर में विराट कोहली 30 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हो गए और घरेलू टीम मुश्किल में आ गई थी। 13वें ओवर में एबी डीविलियर्स भी सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए और यहाँ मैच लगभग राजस्थान के हाथ में आ गई थी। 15 ओवर के बाद स्कोर 134/5 था और अंतिम 30 गेंदों में आरसीबी को जीत के लिए 84 रनों की आवश्यकता थी। 10 से 15 ओवर के बीच सिर्फ 34 रन बने और आरसीबी ने अपने तीन अहम बल्लेबाज के साथ मैच भी यहीं गँवा दिया था। मंदीप सिंह ने 47* और वॉशिंगटन सुंदर ने 35 रन की बढ़िया पारी खेली, लेकिन आरसीबी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल ने दो और कृष्णप्पा गौतम, बेन स्टोक्स, बेन लॉफलिन और डार्सी शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: राजस्थान रॉयल्स: 217/4 (संजू सैमसन 92*, चहल 2/22) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 198/6 (विराट कोहली 57, श्रेयस गोपाल 2/22)