IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स टीम की पूरी जानकारी

Enter caption

आईपीएल 2018 में दो साल बाद राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो रही है और नीलामी में उन्होंने कुल मिलाकर 22 खिलाड़ियों को खरीदा। इसके अलावा राजस्थान की टीम ने नीलामी से पहले स्टीव स्मिथ को रिटेन किया था। इस साल की नीलामी के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों - बेन स्टोक्स (12.5 करोड़) और जयदेव उनादकट (11.5 करोड़) को रॉयल्स ने ही खरीदा। साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए अजिंक्य रहाणे (4 करोड़) और धवल कुलकर्णी (75 लाख) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। भारतीय खिलाड़ियों में संजू सैमसन (8 करोड़) और विदेशी खिलाड़ियों में जोफ्रा आर्चर को भी 7.2 करोड़ में खरीदा गया। अनकैप्ड खिलाड़ियों में कृष्णप्पा गौतम (6.2 करोड़) ने चौंकाया।

राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में कुल मिलाकर 78.35 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है। रॉयल्स ने 23 में 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं 15 भारतीय खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम इस प्रकार है:

स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, प्रशांत चोपड़ा, धवल कुलकर्णी, आर्यमान बिरला, जोफ्रा आर्चर, बेन लॉफलिन, अनुरीत सिंह, दुश्मान्था चमीरा, ज़हीर खान, मिधुन एस, अंकित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जतिन सक्सेना, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर.

THE ROYAL SQUAD
The complete picks for #IPL2018!
The squad has been constructed.
What do you think of all our picks?#AbBajegaDanka #IPL2018 #HallaBol #IPLAuction pic.twitter.com/0E8Frq5wHC
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 28, 2018
Edited by Staff Editor