इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों में स्टार खिलाड़ियों को रिटेन और राइट टू मैच के तहत टीम में रखने के लिए रिटेन लिस्ट जारी कर देगी। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में दो साल बाद प्रतिबन्ध के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स किसी भी ख़िलाड़ी को रिटेन करने का विचार नहीं बना रही, जबकि टीम ने राइट टू मैच के तहत अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ को टीम में बनाये रखने का विचार किया है। एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट के अनुसार रॉयल्स टीम के मालिक किसी भी ख़िलाड़ी को रिटेन नहीं करेंगे। वह आरटीएम कार्ड से दो खिलाड़ियों को रिटेन लिस्ट में रखेंगे और इससे उन्हें नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को सस्ते में खरीदने का मौका मिल सकता है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने इस साल खिलाड़ियों को रिटेन और अन्य नियमों के लिए बैठक का आयोजन किया था, जिसमें किसी भी टीम द्वारा ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया गया था। इन 5 खिलाड़ियों में 2 रिटेन के तहत और 3 राइट टू मैच के तहत या फिर 3 रिटेन के तहत और 2 राइट टू मैच के तहत खिलाड़ियों को टीम में बनाये रखने के लिए फैसला लिया गया। इस नियम के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स केवल पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस में से ही अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी। सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन करने की लिस्ट 4 जनवरी को आईपीएल को सौंप देगी। रॉयल्स के अलावा बाकी टीमें अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। खासतौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स अपने दिग्गज ख़िलाड़ी एमएस धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा को रिटेन करने का फैसला ले सकती है, तो गतविजेता मुंबई इंडियंस भी रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह पर अपना दाव खेल सकती है। आईपीएल 2018 की शुरुआत अप्रैल महीने में होगी, जबकि फाइनल मुकाबला मई महीने के अंत में खेला जायेगा।