आईपीएल में खेलने से बैन होने के बाद स्टीव स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स में दक्षिण अफ्रीका के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल करने पर विचार किया गया है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले हेनरिक क्लासेन को रॉयल्स के लिए साइन किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी ने उनको लेने के लिए बीसीसीआई को अप्रूवल रिक्वेस्ट भेज दी है। कई टीमों के लिए यह एक आश्चर्य हो सकता है लेकिन रॉयल्स के क्रिकेट हेड जुबिन बरुचा निश्चित है कि वे दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ना चाहते हैं। हालांकि जो रूट और हाशिम अमला के नामों पर भी विचार हुआ था लेकिन बाद में इस विकेटकीपर के नाम पर मोहर लगाई गई। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट हेड ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि स्पिन खेलने वाला अच्छा खिलाड़ी हो क्योंकि टूर्नामेंट में स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है। क्लासेन स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके शॉट्स में विविधताएँ हैं तथा वे रिवर्स स्वीप भी काकी अच्छा खेलते हैं। हालांकि स्मिथ की अगले साल वापसी हो जाएगी लेकिन हमने तीन सालों को ध्यान में रखकर टीम बनाई है इसलिए क्लासेन तब भी हमारे साथ रहेंगे। गौरतलब है कि आईपीएल में खेलने के लिए इस दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी से बात की गई तो वह आश्चर्य में था और अपने सहमति भी देने में देरी नहीं की। भारतीय रिस्ट स्पिनरों को सीमित ओवर सीरीज में खेलने वाले इस बल्लेबाज ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जोस बटलर और संजू सैमसन के पास रहेगी। उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी और फील्डिंग में देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है।