राजस्थान रॉयल्स की टीम जब शुक्रवार 11 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो वो कैंसर के लिए जागरुकता फैलाने के लिए पिंक जर्सी में खेलती हुई नजर आएगी। आईएएनएस में IANS की खबर के अनुसार के अजिंक्य रहाणे ने कहा, "मेरे हिसाब से यह समाज को कैंसर से मुक्त करने के लिए एक छोटा, लेकिन अहम कदम है। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करते हुए ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाएं।" क्रिकेट की भारत में लोकप्रियता को देखते हुए आईपीएल ने पहले भी कई सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरुकता फैलाई है। हर साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक मैच ग्रीन जर्सी पहनकर खेलती है।
राजस्थान की जर्सी में तीन (पिंक, बर्गंडी और टील) रंगों का मिश्रण होगा। तीनों ही रंग अलग-अलग प्रकार के कैंसर को रिप्रेजेंट करेगा। पिंक कलर ब्रेस्ट कैंसर, टील कलर सर्विकल कैंसर और बर्गंडी कलर ओलर कैंसर के लिए होगा। अपनी इस खास जर्सी का अनावरण किया टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे, हेनरिक क्लासेन, कृष्णप्पा गौतम और महिपाल लोमरोर ने किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाला मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अहम होने वाला है। राजस्थान की टीम को अगर प्ले ऑफ में जगह बनानी है, तो उन्हें अपनी सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। राजस्थान रॉयल्स के 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के साथ 8 पॉइंट है और वो अंक तालिका में छठे स्थान पर है। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम 10 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है और टीम के 14 पॉइंट है। सीएसके की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।