IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच का प्रीव्यू और संभावित एकादश

आईपीएल के 11वें सीजन का 21वां मैच आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से ये मैच शुरु होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पिछला मैच हार चुकी है। वहीं मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। राजस्थान रॉयल्स को 5 मैचो में से सिर्फ 2 ही में जीत मिली है जबकि मुंबई ने 4 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता है। प्वांट्स टेबल में राजस्थान छठे और मुंबई सातवें पायदान पर है। ऐसे में आज का मैच इन दोनों के लिए बेहद अहम रहने वाला है। राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो उनकी टीम अभी तक बन नहीं पाई है। बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जयदेव उनादकट जैसे महंगे खिलाड़ियों ने अभी तक निराश किया है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों में ही राजस्थान की टीम अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। अंजिक्य रहाणे और संजू सैमसन को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। पिछले मैच में डार्सी शॉर्ट की जगह हेनरिक क्लासेन को लिया गया था लेकिन वो भी मौके का फायदा नहीं उठा सके। राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी समस्या है उनका बल्लेबाजी क्रम, क्योंकि पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए अंजिक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देने वाले राहुल त्रिपाठी को इस सीजन में फिनिशर की भूमिका दी जा रही है, जिसमें वो अभी तक असफल रहे हैं। राहुल त्रिपाठी को अगर ओपनिंग का मौका मिले तो वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा बेन स्टोक्स और जोस बटलर का फॉर्म में आना बेहद जरुरी है। इन दो खिलाड़ियों पर राजस्थान की टीम काफी निर्भर करती है। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट बिल्कुल भी रंग में नहीं दिखे हैं। बाकी के तेज गेंदबाजों ने भी निराश किया है। हालांकि स्पिन जोड़ी कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल ने जरुर प्रभावित किया है। मुंबई इंडियंस की अगर बात की जाए तो वो पिछला मैच जीतकर आ रहे हैं और उससे भी बड़ी बात है रोहित शर्मा का फॉर्म में आना, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में 94 रनों की पारी खेली थी। अगर रोहित शर्मा का फॉर्म इसी तरह जारी रहा तो वो राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर आज भारी पड़ सकते हैं। ओपनिंग में एविन लेविस टीम को बढ़िया शुरुआत दे रहे हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस का मध्यक्रम भी काफी मजबूत है, जिसमें पोलॉर्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या आते हैं। हालांकि पोलॉर्ड अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं। पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने 5 गेंद पर 17 रन बनाए थे, मुंबई इंडियंस के लिए एक पॉजिटिव प्वॉइंट ये भी है। क्रुणाल पांड्या गेंद पर बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। इसके अलावा युवा मयंक मार्कडेंय की भी काफी तारीफ हो रही है जो अब तक 8 विकेट निकाल चुके हैं। टीम के तेज गेंदबाज भी काफी बढ़िया हैं। क्या कहते हैं आंकड़े ? आंकड़ों की अगर बात की जाए तो आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं जिसमें से मुंबई ने 10 जीते हैं और राजस्थान रॉयल्स ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 2008 से 2011 तक राजस्थान की टीम 4-3 से आगे थी लेकिन 2012 से 2015 तक मुंबई ने 7 मैच जीते और राजस्थान की टीम सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई। पिच रिपोर्ट और मौसम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है। इसलिए यहां पर रनों का अंबार लग सकता है। हालांकि पिछले मैच में पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी। मौसम की अगर बात की जाए तो बारिश की संभावना नहीं हैं। दोनों टीमों की संभावित एकादश: राजस्थान रॉयल्स राहुल त्रिपाठी, अंजिक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, कृ्षणप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल मुंबई इंडियंस एविन लेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), जेपी डुमिनी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मयंक मार्कडेंय, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेनघन, मुस्तफिजुर रहमान