IPL 2018: 10 करोड़ से अधिक क़ीमत वाले 3 भारतीयों की अब तक के प्रदर्शन के आधार पर रेटिंग

# 1 केएल राहुल

कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल देश के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज में से एक हैं। वह पिछले दो साल से अधिक समय से भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने वाले मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। वह दुनिया के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके नाम खेल के तीनों प्रारूपों में शतक है। राहुल टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं, लेकिन टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बेंच पर बैठना पड़ता हैं। एकदिवसीय टीम के लिए वह बल्लेबाज़ी क्रम में नियमित जगह पाने में अभी तक सफल नही रहे हैं। भारत के सीमित ओवरों के विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी अपने संन्यास के करीब हैं और केएल राहुल टीम में उनकी जगह लेने के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक हैं। वह वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बल्लेबाजी की शुरूआत कर रहे हैं और शुरुआती मैच में ही सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक बनाते हुए अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में 38.28 के औसत से 268 रन बनाए और 170.70 का स्ट्राइक रेट रहा है। राहुल ने पहले ही 7 मैच में पांच 30+ स्कोर के साथ खुद पर लगी कीमत के साथ न्याय कर दिया है। वह पंजाब टीम में एकमात्र विकेटकीपर भी है जो पूरे सीजन टीम में उनकी जगह सुरक्षित करता है। राहुल को आईपीएल के इस सीजन में बहतरीन प्रदर्शन कर भारत की टी 20 टीम में अपनी जगह पक्की करने की उम्मीद होगी। रेटिंग: 8.5 / 10 लेखक: विपुल गुप्ता अनुवादक: राहुल पांडे

App download animated image Get the free App now