एचपी इंक इंडिया ने आज आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने गठबंधन की घोषणा की। इस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज और आरसीबी के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा की मौजूदगी में आरसीबी की नई जर्सी भी लॉन्च की गई, जिसमें नए साझेदारी के तहत एचपी को खिलाड़ियों की जर्सी के आगे जगह दी गई है। एचपी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमीर चंद्रा ने कहा," एचपी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ने का गर्व है और इस साझेदारी की बदौलत हमें भारत में विभिन्न श्रेणियों, आयु वर्ग के लोगों और अलग-अलग उपभोक्ताओं से जुड़ने का मौका मिलेगा। मैं यह चाहता हूँ कि विराट कोहली की आरसीबी के लिए आगामी सीजन बेहद सफल हो और एचपी के साथ उनका जुड़ाव देश में प्रोद्योगिकी के विस्तार को और तेज़ी मिले।" एचपी की कंट्री मार्केटिंग डायरेक्टर नीलिमा बर्रा ने इस मौका पर कहा," ब्रांड के तौर पर आरसीबी और एचपी, दोनों ही अपनी नेतृत्व क्षमता, भरोसे, प्रदर्शन और विविधता के लिए जाने जाते हैं और इसी कारण से हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हैं। आरसीबी के साथ जुड़कर हमें भारत के युवाओं के साथ जुड़ने में मदद करेगा और क्रिकेट एवं प्रौद्योगिकी को एक ही प्लेटफार्म पर लाने का अवसर देगा।" रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चेयरमैन अमृत थॉमस ने कहा," हम एचपी जैसी दिग्गज कंपनी का स्वागत करते हैं। यह एक ऐसा ब्रांड है जो हर किसी के लिए शानदार अवसर मुहैया कराता है और बहुत हद तक यह आरसीबी के जैसा ही है। हम एचपी के अलावा टीम और सभी प्रशंसकों के साथ मिलकर एक बेहतरीन टी20 सीजन की उम्मीद कर रहे हैं।" इवेंट के मौके पर मौजूद आशीष नेहरा ने टीम में अपनी भूमिका में बारे में बात करते हुए कहा," मैं इसे कोचिंग की जगह मैन-मैनेजमेंट कहना चाहूँगा, जो मेरे लिए भी एक नई चीज़ है और मुझे भी कुछ नया सीखने को मिलेगा। यह कड़ी मेहनत का एक अलग लेवल है, लेकिन यह क्रिकेट से भी जुड़ा हुआ है।" आरसीबी के साथ नई साझेदारी के कारण एचपी काफी प्रमोशनल इवेंट भी आयोजित करेगी जिसमें विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ब्रेंडन मैकलम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ फैन्स रूबरू हो सकेंगे। इसके अलावा आरसीबी के खिलाड़ी टीवी पर एचपी के एड में भी दिखेंगे।