बैंगलोर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स XI पंजाब को 4 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज़ की। किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाये, जिसके जवाब में आरसीबी ने एबी डीविलियर्स के 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उमेश यादव को शानदार गेंदबाजी (3/23) के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। किंग्स XI पंजाब की दो मैचों में यह पहली हार है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और किंग्स XI पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन उमेश यादव चौथे ओवर में तीन विकेट लेकर मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया। मयंक अग्रवाल 15, डेविड मिलर की जगह टीम में शामिल किये गये आरोन फिंच पहली ही गेंद पर खाता खोलने बिना और युवराज सिंह 4 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद राहुल ने करुण नायर के साथ 58 रनों की उपयोगी साझेदारी निभाकर टीम को 100 के करीब पहुंचा दिया, लेकिन आरसीबी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 16 रनों के अंदर तीन विकेट ले लिए। 94/3 से स्कोर 110/6 हो गया था और केएल राहुल (47) के अलावा करुण नायर (29) और मार्कस स्टोइनिस (11) भी आउट हो गए थे। अक्षर पटेल भी सिर्फ दो रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हो गए। किंग्स XI पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 21 गेंदों में 33 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया और 19.2 ओवर में पूरी टीम 155 रन बनाकर आउट हो गई। आरसीबी की तरफ से उमेश यादव ने तीन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलवंत खेजरोलिया और क्रिस वोक्स ने दो-दो एवं युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही गेंद पर ब्रेंडन मैकलम खाता खोले बिना आउट हो गए। विराट कोहली ने 21 रन बनाये, लेकिन पांचवें ओवर में मुजीब ज़दरण ने एक शानदार गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने एबी डीविलियर्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। 10 ओवर में स्कोर 79/2 और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए आरसीबी को 77 रनों की जरूरत थी, लेकिन 12वें ओवर में अश्विन ने दो लगातार गेंदों पर क्विंटन डी कॉक (45) और सरफ़राज़ खान (0) को आउट करके किंग्स XI पंजाब की मैच में वापसी करवा दी। 14 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने 100 रन पूरे किये। 15 ओवर के बाद स्कोर 109/4 था और जीत की पूरी जिम्मेदारी एबी डीविलियर्स के ऊपर थी और उन्होंने निराश भी नहीं किया। डीविलियर्स ने 40 गेंदों में 57 रन (4 छक्के और 2 चौके) बनाये और 19वें ओवर में उनके आउट होने के बाद मंदीप सिंह (21) भी रन आउट हो गए, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (9*) ने क्रिस वोक्स (1*) के साथ मिलकर टीम को 3 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब: 155 (केएल राहुल 47, उमेश यादव 3/23) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 159/6 (एबी डीविलियर्स 57, रविचंद्रन अश्विन 2/30)