दिल्ली में हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक इवेंट के दौरान भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज और आरसीबी के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने बॉल टेंपरिंग की हालिया घटना पर अपने विचार रखे हैं। नेहरा ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बारे में कहा कि अगर उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगता है तो यह काफी कड़ा फैसला होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोनों ने अपनी गलती मान ली है, तो उनके खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। आशीष नेहरा ने कहा," अगर कोई गलती करता है तो उन्हें सजा देने की जिम्मेदारी आईसीसी की है, लेकिन मैं स्टीव स्मिथ की भी तारीफ करता हूँ कि उन्होंने कम से कम अपनी गलती मान ली। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और जिस तरह के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर हैं, अगर वो आईपीएल में नहीं खेलेंगे तो उनकी टीमों को नुकसान होगा। स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तानी तक छोड़ दी है और इस बात को अब ज्यादा आगे न बढ़ाया जाये, तो ही अच्छा है। बॉल टेम्परिंग के मामले में न सिर्फ स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर, बल्कि किसी भी खिलाड़ी के ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाना काफी कड़ा फैसला होगा।" नेहरा ने यह भी कहा कि क्रिकेट में गेंद की दशा को बदलना एक कला है, लेकिन ये गलत है और इसी इजाजत नहीं है। चोरी करना भी एक बहुत बड़ी कला है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि चोर को सजा नहीं दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गेंद को रिवर्स स्विंग करवाने के लिए आपको हमेशा गेंद की दशा बदलनी नहीं होती, बल्कि एसजी गेंद खुद ही रिवर्स स्विंग करने लगती है और अगर आप फ़िरोज़शाह कोटला में खेल रहे हो, तो 10 ओवर में ही गेंद रिवर्स स्विंग के लायक हो जाती है। आशीष नेहरा ने इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी और मैदान पर उनके व्यवहार के बारे में भी बयान दिया। नेहरा ने कहा कि जिस तरह का रवैया कोहली का मैदान पर रहता है, वो उनका स्वाभाव है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अगर कोहली कुछ गलत कर रहे होते, तो आईसीसी उनके ऊपर हर मैच में प्रतिबंध लगा देती। नेहरा ने यह भी कहा कि कोहली और एमएस धोनी की कप्तानी का तरीका बिलकुल अलग है और किसी भी तरह से उनकी तुलना नहीं की जा सकती। राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग के खेलने का तरीका और मैदान पर रवैया भी बिलकुल अलग था, लेकिन आईसीसी के नियमों के अंतर्गत आप कुछ भी करते हैं, तो सब सही है। नेहरा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल में वापसी का भी स्वागत किया है और कहा कि आईपीएल के हिसाब से चेन्नई बहुत ही महत्वपूर्ण टीम है और ऐसे में उनकी वापसी से आईपीएल को भी फायदा मिलेगा। नेहरा ने कहा कि वो चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी से बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि आईपीएल में तीन साल तक आशीष नेहरा भी चेन्नई सुपरकिंग्स से एक खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे। नेहरा ने इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी क्रम के बारे में कहा कि इसका फैसला पिच और एकादश को मद्देनज़र रखते हुए किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम को दोनों विभाग (बल्लेबाजी और गेंदबाजी) में लगातार शानदार प्रदर्शन करना होगा और इस बार आरसीबी की गेंदबाजी काफी मजबूत है। नेहरा के मुताबिक इस बार की आरसीबी घर और बाहर, दोनों जगह बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने गेंदबाजी में उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा इंग्लैंड के मोइन अली और क्रिस वोक्स का भी जिक्र किया। नेहरा ने इसके अलावा अपने सोशल मीडिया डेब्यू के बारे में कहा कि फिलहाल उन्होंने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है और नजदीकी भविष्य में भी इसकी संभावना कम है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए फ़ोन का मतलब सिर्फ हरा और लाल बटन इस्तेमाल करना है और हाल ही मैंने बस व्हाट्स ऐप चलाना सीखा है।