रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस साल का आईपीएल अबतक शानदार नहीं रहा है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने अबतक खेले 6 मैचों में से सिर्फ दो ही मैचों में जीत दर्ज की है और चार मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में उन्हें अपने घरेलू मैदान में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हराया था। हालांकि टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को उम्मीद है कि उनकी टीम साल 2015 और 2016 की तरह एक बार फिर जोरदार वापसी करने में कामयाब रहेंगी। आज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए चहल ने कहा, "चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है। अभी सिर्फ 6 ही मैच हुए हैं और 8 मैच बाकी है। हमने साल 2015 और 2016 में भी हम ऐसी ही स्थिति में थे और हमने वापसी की थी। हम उम्मीद कर रहे हैं इस सीजन में भी हम वैसा ही प्रदर्शन करें।" आरसीबी के लिए सबसे बड़ी समस्या टीम की गेंदबाजी है, जो अबतक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पिछले मैच में भी चेन्नई की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ अंतिम 7 ओवर में 100 रनों का पीछा कर लिया था। बैंगलोर के लिए उमेश यादव और युजवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पिछले तीन मैचों से टीम में शामिल किए गए कोरी एंडरसन ने टीम को सबसे ज्यादा निराश किया है, क्योंकि वो न बल्ले से रन बना पा रहे हैं और गेंद के साथ भी वो अंतिम ओवरों में काफी रन लुटा देते हैं। 6 मैचों के बाद भी आरसीबी की टीम की प्लेइंग इलेवन अभी तक तय नहीं है और कप्तान को लगातार टीम में फेरबदल करने पड़ रहे हैं। बैंगलोर की टीम को अगर टूर्नामेंट में वापसी करनी है, तो उन्हें जल्द ही दूसरे खिलाडियों को भी अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी।