आईपीएल 2018 के आठवें मैच में रॉयल चैलेंगेर्स बैंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स XI पंजाब को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज़ की। आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पंजाब की टीम को शुरू में बड़े झटके लगे, जब उमेश यादव ने अपने दूसरे ओवर में KXIP के तीन मुख्य खिलाड़ियों को आउट कर दिया। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल डंटे रहे और स्कोर करते रहे, वो 47 रनों पर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने। करुण नायर और रवि अश्विन ने रन बनाने की कोशिश की लेकिन पूरी टीम 155 रनों पर सिमट गई।
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रैंडन मैकलम बिना खाते खोले आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन मुजीब उर रहमान की बेहतरीन गेंद पर कोहली के आउट होने से टीम बैकफुट पर चली गयी।
बल्लेबाज़ी करने आये एबी डीविलियर्स ने संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए डी कॉक के साथ मिलकर महत्वपूर्ण 54 रनों की साझेदारी की। डी कॉक ने 45 तो वहीं डीविलियर्स ने 57 रन्स बनाये। मैच का अंत वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन चौका मारकर की और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। उमेश यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।