बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2018 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन संजू सैमसन की छक्कों से भरी धुआंधार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 217/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। सैमसन ने 45 गेंदों में 10 छक्के और दो चौके की मदद से 92 रनों की नाबाद पारी खेली।
लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रेंडन मैकलम सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक ने पावरप्ले के 6 ओवर में टीम का स्कोर 64/1 कर दिया था और टीम को मैच में बनाए रखा। नौवें ओवर में कोहली ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और यह उनका आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक है।
लेकिन फिर विराट कोहली 30 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हो गए और घरेलू टीम मुश्किल में आ गई। एबी डीविलियर्स भी सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। आरसीबी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial