इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 11वें मैच में बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर इस मैच में आ रही है और वो उसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। बैंगलोर की टीम ने जहां पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराया था, तो राजस्थान रॉयल्स ने वर्षा बाधित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 1 रनों से हराया था।
बैंगलोर की विकेट हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है और पिछले मैच में यह विकेट काफी अच्छा खेला था। हालांकि फिर भी पिच में स्पिन गेंदबाजों और फास्ट बॉलर्स को भी मदद मिल रही थी। दोनों ही टीमों की बात करें, तो कहीं न कहीं टीम के बल्लेबाजों ने अबतक निराश ही किया है। इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और फॉर्म में आने के लिए इससे अच्छी विकेट नहीं मिल सकती।
बैंगलोर के लिए जरूर उनकी बल्लेबाजी बड़ी समस्या रही है, लेकिन इस मैच के लिए टीम शायद ही कोई बदलाव करें और कोहली विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव करने से बचना चाहेंगे। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अंतिम एकादश में बड़ा बदलाव करते हुए जोफरा आर्चर को टीम में बैन लॉफलिन की जगह शामिल किया जा सकता है।
संभावित एकादश
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ब्रेंडन मैकलम, क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, मंदीप सिंह, सरफ़राज़ ख़ान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, कुलवंत खेजरोलिया और युज़वेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर(विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, जोफरा आर्चर
Published 15 Apr 2018, 14:19 IST