IPL 2018 : रिटेन किए गए खिलाड़ियों से बनी एकादश

DAVID WARNER

मध्यक्रम

SURESH RAINA सुरेश रैना

हांलाकि आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने अपने खेल से रोमांच जगाया है, लेकिन कुछ ही ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, सुरेश रैना उन में से एक हैं। आईपीएल के इतिहास के वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल 2018 में रैना चेन्नई टीम में वापसी कर रहे हैं। उम्मीद है कि वो अपना बेस्ट देंगे और टीम इंडिया सीमित के ओवर के खेल में वापसी करेंगे। रोहित शर्मा रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है। उन्होंने लगातार अपने शानदार खेल से अपनी टीम को फ़ायदा पहुंचाया है। वो न सिर्फ़ एक हुनरमंद बल्लेबाज़ हैं बल्कि एक अच्छे कप्तान भी हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम ने 3 आईपीएल ख़िताब जीते हैं। मुंबई के अलावा किसी भी टीम ने ये टूर्नामेंट 2 बार से ज़्यादा नहीं जीता है। यही वजह है कि मुंबई टीम ने रोहित को रिटेन किया है, ताकि वो एक बार फिर चैंपियन बन सकें। एबी डीविलियर्स आईपीएल के इतिहास में सिर्फ़ 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 150 से ज़्यादा छक्के लगाए हैं, एबी डीविलियर्स उन्ही 7 खिलाड़ियों में से एक हैं। जब वो बल्लेबाज़ी करते हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि उनके लिए रन बनाना कोई मुश्किल काम है। पूरे आईपीएल करियर में उनका औसत 40 और स्ट्राइक रेट 150 के क़रीब है जो ये साबित करता है कि वो एक कंसिस्टेंट प्लेयर हैं। विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ़ डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में डीविलियर्स से ज़्यादा रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी क़रीब 2 साल के इंतज़ार के बाद चेन्नई का शेर एमएस धोनी अपनी टीम में वापसी कर रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 आईपीएल और 2 चैंपियंस लीग टी-20 ख़िताब जिताने वाले धोनी की अगली चुनौती अपने शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को बरक़रार रखने की होगी। धोनी उसी टीम में दोबारा कप्तानी करेंगे जहां से उन्होंने नई ऊंचाइयों को छुआ है।

Edited by Staff Editor