ऑलराउंडर्स
वेस्टइंडीज़ के हरफ़नमौला क्रिकेटर आंद्र रसेल अपने प्रतिबंध से वापस लौटे हैं। अगर टी-20 की बात करें तो वो सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। हांलाकि उनके मौजूदा फ़ॉर्म के बार में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। उनके अंदर ओपनिंग गेंदबाज़ी करने की क़ाबिलियत है और डेथ बॉलिंग करने में भी वो माहिर हैं। अगर बल्लेबाज़ी की बात करें तो वो लंबे शॉट लगाने का दम रखते हैं। अपने टी-20 करियर में उनका स्ट्राइक रेट 165 के क़रीब है जो उनके हुनर की गवाही देता है। अक्षर पटेल हांलाकि पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब के पास कई स्टार प्लेयर्स मौजूद थे, फिर भी टीम के मालिकों ने अक्षर पटेल पर भरोसा करते हुए उन्हें रिटेन करना सही समझा। उनका हरफ़नमौला हुनर ही इसकी असली वजह है। हांलाकि अक्षर के नाम एक भी आईपीएल अर्धशतक नहीं है, लेनिक उनके नाम 20 का औसत और 130 से ज़्यादा का स्ट्राइक रेट है। उनके टी-20 करियर में औसतन हर ओवर में महज़ 7 रन बने हैं। यही वजह है कि उन्हें रिटेन किया गया। फ़िलहाल अक्षर की उम्र महज़ 23 साल की है और उनमें उभरने की पूरी क़ाबिलियत मौजूद है।