स्पिनर्स

सुनील नरेन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिटेन किया है। हांलाकि केकेआर के इस फ़ैसले से कई लोगों की भौहें तन गई हैं। इसकी वजह ये है कि नरेन अब उतने प्रभावशाली गेंदबाज़ नहीं रहे जैसा कि पहले हुआ करते थे। लेकिन उनके हाल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की बदौलत उन्हें रिटेन किया गया है। हांलाकि अब वो उतने विकेट नहीं ले पाते जितना कि पहले लिया करते थे, लेकिन वो आज भी एक किफ़ायती गेंदबाज़ हैं। आज भी वो विपक्षी बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा करने के लिए काफ़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में खेलते हुए उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स टीम में ओपनिंग भी की थी, तभी से उनके रोल में बदलाव आ गया था। सीपीएल और आईपीएल में खेलते हुए उनसे यही उम्मीद है कि वो अपनी ओपनिंग के दौरान टीम को एक तेज़ शुरुआत देंगे, भले ही वो कंसिस्टेंट न रह पाएं।