2018 में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए रिटेंशन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे जिन पर अब विराम लग चुका है। रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। कुछ नाम उम्मीद के मुताबिक हैं तो कुछ चौंकाने वाले भी नाम सामने आए हैं। हांलाकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको रिटेन न करना उनके फैंस के लिए निराशा का सबब बना। इनमें कई मशहूर खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें रिटेन किया जा सकता था। हम यहां ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया।
#10 राशिद ख़ान
पिछले साल अफ़ग़ानिस्तान के इस लेग स्पिनर ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सबका दिल जीता है। उनके हुनर और विकेट लेने की क्षमता लाजवाब है। पिछले आईपीएल सीज़न में राशिद ख़ान सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के हिस्सा थे और बढ़ियां खेल दिखाते हुए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। मौजूदा वक़्त में वो ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के लिए गेंदबाज़ी करते हैं, उस टीम में भी राशिद ख़ान का जलवा क़ायम है।
#9 रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के मुख्य ऑफ़ स्पिनर के लिए इस साल की शुरुआत निराशाजनक रही। भले ही वो आज भी टेस्ट टीम में शामिल हैं लेकिन उन्हें सीमित ओवर के खेल के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। वो चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इस टीम के मैनेजमेंट ने रिटेन नहीं किया। बेहद मुमकिन है कि वो नई टीम में शामिल हो सकते हैं और एक नई शुरुआत कर सकते हैं।
#8 क्रिस गेल
वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल सीमित ओवर के खेल में बल्लेबाज़ी के बादशाह माने जाते हैं। जब वो बैटिंग करने के लिए पिच पर उतरते हैं तो दर्शकों के रोमांच में कोई कमी नहीं होती है। इस हुनर के बावजूद गेल का पिछला आईपीएल सीज़न कुछ ख़ास नहीं रहा, वो रन बनाने के लिए जद्दोजहद करते देखे गए। यही वजह है कि उन्हें इस साल तरजीह नहीं दी गई। पिछले कुछ सीज़न से क्रिस गेल आईपीएल की बैंगलौर टीम का हिस्सा थे लेकिन 2018 में टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और सरफ़राज़ ख़ान को रिटेन करना ज़्यादा बेहतर समझा। रिटेंशन की रेस में क्रिस गेल काफ़ी पीछे छूट गए। बेहद मुमकिन है को दोबारा किसी टीम में ख़रीदे जाएं, लेकिन ऐसी उम्मीद काफ़ी कम है कि चिन्नास्वामी के दर्शक उनके लिए अब शोर मचाएंगे।
#7 गौतम गंभीर
साल 2011 कोलकाता नाइटराइडर्स और उनके कप्तान गौतम गंभीर के लिए एक नए अध्याय की तरह था। केकेआर टीम के लिए गौतम गंभीर बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान बेहद ख़ास रहे हैं। उनकी कप्तानी में कोलकाता की टीम ने 2 बार आईपीएल ट्रॉफ़ी जीती है, फिर भी उन्हें रिटेन न किया जाना निराशाजनक है। हो सकता है कि उन्हें राइट टू मैच के ज़रिए भी ख़रीदा जा सके। लेकिन जिस तरह की ख़बरें आ रहीं हैं उससे लगता है कि वो अपने गृह नगर की दिल्ली टीम का रुख़ कर सकते हैं।
#6 ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल में स्टार खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने सबसे पहले केकेआर टीम के लिए मैच खेला था। उनके नाम कई रिकॉर्ड शामिल हैं। वो जिस किसी टीम में जाते उनके लिए अहम खिलाड़ी बन जाते थे। कई टीम के बाद उन्होंने चेन्नई का रुख़ किया था और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, फिर भी उन्हें रिटेन नहीं किया गया।
#5 युज़वेंद्र चहल
युज़वेंद्र चहल साल 2017 में टी-20 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे। ऐसे में उन्हें बैंगलौर टीम में रिटेन न किया जाना बेहद निराशाजनक है। पिछले साल उन्होंने 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 14.13 की औसत से 23 विकेट हासिल किए थे। उनकी इकॉनमी रेट बेहद लाजवाब थी। जो बात उन्हें ख़ास बनाती है वो ये है कि उन्होंने जिस रेट से विकेट हासिल किए हैं उस हिसाब से उन्हें हर 10.8 गेंद में 1 विकेट मिले हैं। साल 2017 में किसी भी टी-20 खिलाड़ी के लिए ये सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। वो आरसीबी टीम के अहम गेंदबाज़ थे और लगातार अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे। बैंगलौर टीम के लिए राइट टू मैच का विकल्प मौजूद है, लेकिन उनके शानदार फ़ॉर्म को देखकर लगता है कि नीलामी के दौरान उनकी की क़ीमत आसमान छूने वाली है।
#4 ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज़ टीम के सुपरस्टार हैं और टी-20 में उनका जादू सिर चढ़ कर बोलता है, वो चेन्नई सुपर टीम का अहम हिस्सा थे। वो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं। उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें चेन्नई टीम ज़रूर रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फ़िलहाल चेन्नई टीम में ब्रावो जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है, ऐसे में बेहद मुमकिन है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें राइट टू मैच के ज़रिए चेन्नई में वापसी करवाएंगे। हांलाकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि चेन्नई टीम को ऐसा करने के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे।
#3 क्रिस लिन
क्वींसलैंड के इस खिलाड़ी को ‘लिनसैनिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। वो हुनर से भरपूर बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं। दुनिया उनकी ताक़त बिग बैश लीग 2016 से देखती आ रही है। वो पिछले आईपीएल सीज़न में कोलकाता टीम के हिस्सा थे जहां उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। लेकिन उनके कंधे की चोट की वजह से उन्हें आराम करना पड़ा था। हांलाकि उन्होंने बिग बैश लीग के ब्रिस्बेन हीट टीम में वापसी की और कई छक्के लगाए, फिर भी केकेआर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटेन न करने का फ़ैसला किया।
#2 शिखर धवन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिए पिछला 15 महीना बेहद कामयाब रहा। उन्होंने क्रिकेट के सभी 3 फ़ॉर्मेट में काफ़ी रन बनाए हैं। हांलाकि उन्होंने सनराइज़र्स हैदबाद टीम के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटेन करने के क़ाबिल नहीं समझा। टीम ने सिर्फ़ डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन करना बेहतर समझा। जिस तरह के फ़ॉर्म में धवन चल रहे हैं उस हिसाब से यही लगता है कि वो जिस किसी टीम में जाएंगे उन्हें इसकी अच्छी क़ीमत मिलेगी।
#1 क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ़्रीका के युवा क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक की क़ाबीलियत किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनका खेल काफ़ी रोमांचक होता है वो कई मौक़ों पर अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। इन सब के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटेन करना सही नहीं समझा। हो सकता है कि उन्हें राइट टू मैच के ज़रिए टीम में शामिल किया जाए। वो जिस किसी टीम में जाएंगे उसकी शान बढ़ाएंगे। लेखक – मनीष पाठक अनुवादक – शारिक़ुल होदा