#8 क्रिस गेल
वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल सीमित ओवर के खेल में बल्लेबाज़ी के बादशाह माने जाते हैं। जब वो बैटिंग करने के लिए पिच पर उतरते हैं तो दर्शकों के रोमांच में कोई कमी नहीं होती है। इस हुनर के बावजूद गेल का पिछला आईपीएल सीज़न कुछ ख़ास नहीं रहा, वो रन बनाने के लिए जद्दोजहद करते देखे गए। यही वजह है कि उन्हें इस साल तरजीह नहीं दी गई। पिछले कुछ सीज़न से क्रिस गेल आईपीएल की बैंगलौर टीम का हिस्सा थे लेकिन 2018 में टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और सरफ़राज़ ख़ान को रिटेन करना ज़्यादा बेहतर समझा। रिटेंशन की रेस में क्रिस गेल काफ़ी पीछे छूट गए। बेहद मुमकिन है को दोबारा किसी टीम में ख़रीदे जाएं, लेकिन ऐसी उम्मीद काफ़ी कम है कि चिन्नास्वामी के दर्शक उनके लिए अब शोर मचाएंगे।
Edited by Staff Editor