IPL 2018: ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म के पीछे ऋषभ पंत जिम्मेदार- रिकी पोंटिंग

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए आखिरी लीग मैच के बाद खराब फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दिया और उनके मुताबिक अच्छा प्रदर्शऩ ने करने कर पाने के कारण मैक्सवेल काफी निराश हैं। दिल्ली की टीम ने नीलामी में आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 9 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वो सीजन के 12 पारियों में सिर्फ 169 रन ही बना पाए। आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लचर प्रदर्शन का एक अहम कारण ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म भी रही, जोकि पूरे सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में नाकाम रहे। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरामनी में मैक्सवेल की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पोंटिंग ने कहा, "मैंने पिछले कुछ सालों में ग्लेन मैक्सवेल के साथ काफी समय बिताया है और आईपीएल शुरू होने से पहले हुई ट्राई सीरीज में वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे। वो पूरी तरह से आईपीएल में फॉर्म के साथ आए थे। हमने जब नीलामी में मैक्सवेल को खरीदा था, तो मैंने उन्हें नंबर 4 बल्लेबाज के तौर पर चुना था। हालांकि वो पहले मैच में आरोन फिंच की शादी के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे और ऋषभ पंत ने 4 नंबर पर शानदार प्रदर्शऩ किया। ग्लेन को पंत की फॉर्म की वजह से नंबर 5 पर खेला, जोकि उन्होंने अपने करियर में उस नंबर पर ज्यादा नहीं खेला है। इससे उन्हें काफी फर्क पड़ा। हालांकि मैक्सवेल भी इस बात से काफी निराश थे कि वो टीम के लिए अच्छा नहीं कर पाए।" दिल्ली की टीम ने इस सीजन खेले 14 मैचों में से 5 में जीत दर्ज करते हुए 10 पॉइंट हासिल किए और वो अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रहे। पोंटिंग ने युवा भारतीय खिलाडियों की जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक सभी भारतीय खिलाडियों ने अपना काम अच्छे से किया और दूसरे खिलाडियों को और अधिक जिम्मेदारी उठानी चाहिए थी। दिल्ली की टीम भले ही इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाडियों ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया और अगले साल भी इनसे इसी प्रदर्शऩ की उम्मीद होगी।