इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए आज नीलामी का पहला दिन कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा। कई अनुभवी खिलाड़ियों को लम्बे अरसे बाद अपनी पुरानी घरेलू टीम में ही वापस खरीदा गया, जिसमें युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी सबसे ऊपर नजर आये। युवराज सिंह को उनकी पहली आईपीएल टीम किंग्स XI पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा, तो गौतम गंभीर को भी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2 करोड़ 80 लाख में खरीद लिया। गौतम गंभीर ने भी दिल्ली में वापस आने को लेकर ख़ुशी जाहिर की और इसके साथ ही दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने नीलामी के पहले दिन की समाप्ति पर गौतम गंभीर को आगामी आईपीएल सत्र के लिए टीम का कप्तान घोषित कर दिया है। गौतम गंभीर के टीम में वापस आने के बाद रिकी पोंटिंग ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी को लेकर कहा कि गौतम गंभीर को खरीदने के बाद हमने सोच लिया था कि हम उन्हें दिल्ली का कप्तान बनायेंगे। हमने उनसे इस सन्दर्भ में बात की और उन्होंने सोच विचार करके इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हूँ और अपनी घरेलू टीम के लिए आगामी सत्र में कप्तानी करना चाहूँगा। रिकी पोंटिंग ने गौतम गंभीर को दिल्ली का कप्तान बनाये जाने पर कहा कि अगर आप उनके नेतृत्व को देखेंगे, तो उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन कप्तानी की है। उनके पास अनुभव है और यह हमारी टीम के लिए इस सत्र में बेहतरीन रहेगा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को 2 करोड़ 80 लाख में खरीदा, हालांकि उनकी पुरानी टीम केकेआर के पास उन्हें 'राइट टू मैच' के तहत वापस रिटेन करने का मौका था लेकिन आईपीएल के ब्रेक के दौरान केकेआर फ्रेंचाइजी ने कहा कि गौतम गंभीर ने उन्हें रिटेन करने के लिए मना कर दिया था और वह चाहते थे कि वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए आईपीएल 2018 में खेले। आगामी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में गौतम गंभीर अपना पद संभालेंगे। आईपीएल के पूर्व विजेता टीम के कप्तान होने पर दिल्ली को उम्मीद होगी कि गंभीर इस आईपीएल में उनकी टीम के लिए अच्छा नेतृत्व करे और टीम को दोबारा से आईपीएल में एक नई शुरुआत दे।