आईपीएल में कल दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा किया। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, फिर भी उनके प्रदर्शऩ की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। इस पारी के दौरान पंत दो रनआउट में भी शामिल थे, जिसके बाद उन्होंने खुद कहा कि इसके बाद ही उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरणा मिली। इसके अलावा उनके मुताबिक ओस ने मैच में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, "ओस ने मैच में अहम भूमिका निभाई। विकेट दूसरी पारी में काफी अच्छी खेली। क्रिकेट में ऐसा होता है, जब आपके गेंदबाज नहीं चलते।" अपनी पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं बस हर गेंद को अच्छे से खेलने की कोशिश कर रहा था। मैंने शुरूआत में थोड़ा समय लिया, जिसने बाद में मुुझे काफी मदद की। दो रन आउट में शामिल होने के बाद मैं बस अपनी टीम के लिए जिम्मेदारी उठाना चाहता था। यह मेरी सबसे शानदार पारी में से एक थी।" दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया। हालांकि इस बीच ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 128 रन बनाए। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 15 चौके और 7 छक्के भी लगाए। उनकी पारी की बदौलत दिल्ली ने 187 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि उनके करियर का पहला शतक उनकी टीम के काम नहीं आ पाया और सनराइजर्स हैदराबाद ने आसानी से इस मैच को अपने नाम करते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाई। इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के 11वें सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई। ऋषभ पंत 128 रनों की पारी के दौरान इस साल सबसे ज्यादा (521) रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।