इंग्लैंड, ऑयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ अलग-अलग श्रृंखलाओं के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर भी कई खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया है। मगर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत को चयनकर्ताओं ने नज़रअंदाज़ कर दिया है। दौरे के लिए अंबाती रायडू , सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव को तरजीह दी गयी है। पिछली बार ऋषभ पंत को निदाहास ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा होने के ठीक दो दिन बाद ही ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। पंत ने महज़ 63 गेंदों में नाबाद 128 रन बना डाले। इसके बाद अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया कि पंत ने शतक ठोककर चयनकर्ताओं को जवाब दिया है। सोशल मीडिया में ये खबरें भी उड़ने लगीं कि चयनकर्ताओं द्वारा नज़रअंदाज़ किये जाने से ऋषभ पंत नाराज़ हैं। हालांकि अब ऋषभ पंत खुद इन अफवाहों को खारिज़ करने के लिए सामने आये हैं। उन्होंने इन अफवाहों को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा कुछ बयान नहीं दिया है। अपने ट्वीट में ऋषभ पंत ने लिखा 'मैं भारतीय टीम में चयन ना होने पर बयान देने को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों पर साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है। आपसे आग्रह है कि ऐसी अफवाहें ना फैलाऐं और मुझे मेरे करियर पर ध्यान देने दें।
गौरतलब है इस आईपीएल सीज़न में ऋषभ पंत अभी तक 582 रन बना चुके हैं। वह चार अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं।