IPL 2018: लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की वापसी की उम्मीद जताई

गत विजेता मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का 11वां सीजन इतना शानदार नहीं रहा है और टीम को अपने पहले 5 में से 4 मुकबालों में शिकस्त झेलनी पड़ी। मुंबई की टीम के लिए ज्यादा दुख की बात यह रही कि चारों मुकाबले वो अंतिम ओवर में हारे और लगभग हर एक मैच में उनके पास जीतने का पूरा मौका था। टीम ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश ही किया है। हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान को यकीन है कि टीम पहले की तरह एक बार फिर वापसी करने में कामयाब रहेगी। सोमवार को एक इवेंट के दौरान रोेहित शर्मा ने कहा, "अभी तक चीजें हमारे हिसाब से नहीं चल रही है, लेकिन हम पहले की तरह चीजों को बदलने की कोशिश करेंगे। रोहित शर्मा का इशारा शायद साल 2015 की तरफ है, जहां टीम को अपने पहले 6 में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर टीम ने शानदार वापसी करते हुए न सिर्फ प्ले ऑफ में जगह बनाई, बल्कि दूसरी बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया। वैसे भी हर साल मुंबई की टीम ऐसे ही शुरूआत करती है और बीच टूर्नामेंट में रफ्तार पकड़ती है। हालांकि इस बार मुंबई के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली, क्योंकि बाकी टीमों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मुंबई इंडियंस को अगले दौर में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। मुंबई की टीम का अगला मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है और टीम उम्मीद करेगी कि इस मैच के जरिए एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटा जाए। मुंबई इंडियंस को अंतिम ओवर में अपने गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा, क्योंकि लगातार अंतिम ओवर में ज्यादा रन लुटा देती है। मुंबई इंडियंस तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है और उन्हें अच्छे से पता है कि इस हालात से किस तरह से निकलकर आना है।