IPL 2018: मुंबई इंडियंस की लगातार हार से चिंतित नहीं थे रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस ने कल अपने घरेलू मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रन से हराकर इस साल अपनी पहली जीत दर्ज की। उनकी इस जीत में अहम भूमिका निभाई कप्तान रोहित शर्मा ने, जिन्होंने टीम को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए शानदार 94 रनों की पारी खेली थी। हालांकि रोहित जरूर अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम 213 रन बनाने में कामयाब हुई। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए रोहित ने टीम को मिली जीत के बाद कहा, "पिछले कुछ मैच में हम एक ही डिपार्टमेंट में अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन इस मैच में हमने बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा काम किया है। हालांकि हम पहली तीन हार के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे थे। इस मैच में हमने लंबी साझेदारी की, साथ ही में अपने प्लान के मुताबिक खेले। एविन लेविस की पारी के कारण मुझे विकेट पर समय बिताने का मौका मिला। नई गेंद के साथ हमें विकेट मिले, जिसने हमें मैच जीतने में मदद की।" मुंबई इंडियंस को इस जीत की सख्त जरूरत थी, क्योंकि वो पहले ही तीन करीबी मैच हार चुके थे और अगर इस मैच में भी उन्हें हार मिलती तो टीम के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो जाता। इसके अलावा रोहित ने मैच के बाद यह भी कहा कि सूर्याकुमार यादव और एविन लेविस ही टीम के लिए ओपनिंग करेंगे और इसमें बदलाव नहीं होगा। बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका भी लगा था, क्योंकि हार्दिक पांड्या की थ्रो के कारण इशान किशन के आँख के पास बॉल लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ था। इसको लेकर रोहित ने कहा, "इशान की आँख के पास सूजन है, लेकिन वो ज्यादा गंभीर नहीं है औऱ हमें अपना अगला मैच 23 अप्रैल को खेलना है तो इस बीच हम उम्मीद करेंगे कि वो पूरी तरह से फिट हो जाए।" मुंबई इंडियंस अब 22 अप्रैल को सामना राजस्थान रॉयल्स से उनके घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। मुंबई की टीम जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

Edited by Staff Editor