आईपीएल का नया सीजन शुरू होने में बहुत कम समय बचा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार डीआरएस के इस्तेमाल पर काफी ख़ुशी जताई है। इसके अलावा आधा सीजन खत्म होने के बाद फुटबॉल की तरह खिलाड़ियों को बदलने की प्रक्रिया को भी शानदार बताया है। मुंबई के कोच जयवर्धने ने इसे टीमों के हित में बताया है। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल में फुटबॉल की तरह सीजन आधा खत्म होने के बाद दूसरी टीमों के खिलाड़ी लाये जा सकेंगे। यह उन खिलाड़ियों के लिए होगा जो अनकेप्ड हों तथा आईपीएल में अपनी टीम की तरह से सीजन में 2 से अधिक मैच नहीं खेलें हों। 28वें मैच से लेकर 42वें मैच के दौरान टीमों के खिलाड़ी इधर से उधर जा सकेंगे। रोहित शर्मा ने इसको टूर्नामेंट के लिए अच्छा बताया, वहीँ जयवर्धने ने भी कहा कि डीआरएस और खिलाड़ियों के ट्रांसफर वाली नीति से लीग का विकास ही होगा। हालांकि रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया और कौन से नम्बर पर उतरेंगे, इसकी जानकारी भी नहीं दी। इससे पहले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओपनिंग स्लॉट के लिए इशान किशन और एविन लुईस के रूप में दो बेहतरीन खिलाड़ी होने की बात कही, इससे साफ़ हो गया कि वे शुरुआत करने के लिए तो नहीं आएंगे। मध्यक्रम में ही वे किसी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन यह समय आने पर ही पता चलेगा। आईपीएल का इस सीजन होने वाला संस्करण 7 अप्रैल को एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू होने होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले मुकाबले को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। रोहित शर्मा और उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है यह देखने वाली बात होगी क्योंकि वे डिफेंडिंग चैंपियन हैं। उन्हें नए सिरे से शुरू करना होगा।