IPL 2018: आईपीएल से लगभग बाहर होने के बाद भी रोहित शर्मा ने प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जताई

गत विजेता मुुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली करारी हार के बाद उनकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है। कल बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी तीसरी दर्ज की। इस मैच में एक समय मुंबई की टीम जीत के काफी करीब आ गई थी, लेकिन बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को रनों का लक्ष्य का पीछा करने से रोका। इस करारी हार के बाद मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान ने निराशा जाहिर की और कहा, "इस मैच को हारने के लिए हम अपने अलावा किसी और को दोष नहीं दे सकते। पावरप्ले में ज्यादा विकेट गंवाना हमारी हार का मुख्य कारण था। आरसीबी के गेंदबाजों को भी इसका श्रेय जाता है, उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह एक मुश्किल विकेट थी और उन्होंने हमें कोई भी मौका नहीं दिया। मेरे हिसाब से हमारी गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन हम उन्हें 10 या 15 रनों पहले रोक सकते थे। " इस हार के साथ ही 3 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह और भी मुश्किल हो गई है, लेकिन रोहित को लगता है कि उनकी टीम अभी भी प्ले ऑफ में जगह बना सकती है। रोहित ने कहा," हमें अपने अंदर विश्वास रखना होगा। हम उम्मीद नहीं छोड़ सकते। हमें लगभग सभी मैचों को जीतना होगा और हमारे पास अभी भी प्ले ऑफ में जगह बनाने का अच्छा चांस है।" मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अबतक खेले 8 मैचों से उन्हें 6 में हार का सामना करना पड़ा है और अगर उन्हें प्ले ऑप में जगह बनानी है, तो उन्हें अपने बचे सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई की टीम पिछले सीजनों में भी ऐसा काम किया है, लेकिन टीम के मौजूदा हालात को देखते हुए इस बार उनका प्ले ऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। मुंबई इंडियंस का अगला मैच 4 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंदौर में रात 8 बजे से खेला जाएगा।