आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन न करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस साल अपनी टीम में बेहतरीन गेंदबाजों का शामिल किया है। इससे पहले टीम केवल अपनी दमदार बल्लेबाजी पर निर्भर रहती थी लेकिन इस बार टीम ने शानदार गेंदबाजों का चुनाव नीलामी के दौरान किया और कुल मिलाकर 24 खिलाड़ियों को खरीदा। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी से पहले कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और अनकैप्ड सरफराज खान को रिटेन किया था। नीलामी में आरसीबी के लिए क्रिस वोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें 7.4 करोड़ में खरीदा गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी में 79.85 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है। बैंगलोर ने 24 में 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं 18 भारतीय खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए युज्वेंद्र चहल ( 6 करोड़ ) और पवन नेगी ( 1 करोड़ ) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस वोक्स के साथ न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ( 3.6 करोड़ ) और क्विंटन डी कॉक ( 2.6 करोड़ ) में खरीदा गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम इस प्रकार है: विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, ब्रेंडन मैकलम, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मोइन अली, मनन वोहरा, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टर नाइल, मुरुगन अश्विन, पार्थिव पटेल, मंदीप सिंह, पवन नेगी, टिम साउदी, पवन देशपांडे और अनिरुद्ध जोशी।