#5 मनदीप सिंह
मनदीप सिंह को पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने साइन किया, इसके बाद वह आईपीएल 2011 से पहले किंग्स-XI न पंजाब में शामिल हो गए। उन्हें पंजाब ने 2014 की नीलामी में वापस खरीद लिया। हालांकि, आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2015 में अपनी टीम में शामिल कर लिया। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 10 ओवर के मैच में 18 बॉल पर 45 रन की पारी खेलकर आरसीबी को महत्वपूर्ण जीत दिलायी। इस हार्ड हिटर को आरसीबी ने 2018 की नीलामी में 1.4 करोड़ के साथ अपनी टीम में फिर से शामिल किया है। 2012 में पंजाब की तरफ से 16 मैचों में खेलते हुए मंदीप ने 432 रन बनाए थे और उन्हें राइजिंग स्टार का अवॉर्ड भी दिया गया। मनदीप सिंह रॉयल चैलेंजर्स के लिए मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं।
Edited by Staff Editor