#2 ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 158 रनों की पारी के साथ आईपीएल का पहला मैच यादगार बना दिया। इस पारी में 13 से ज्यादा छक्के शामिल थे। वह टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। वह 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, कोच्चि टस्कर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल 2018 में मैकुलम आरसीबी के लिए खेलते नजर आयेंगे, आरसीबी की टीम ने नीलामी के दौरान उन्हें 3.6 करोड़ में खरीदा है। मैकुलम के नाम आईपीएल के 103 मैचों में 2754 रन है, जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
Edited by Staff Editor