रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आज इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां मैच खेला जाएगा। रात 8 बजे से बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मैच होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 4-4 मैच खेले हैं जिसमें से एक ही में उन्हें जीत मिली है। आरसीबी ने जहां किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में मात दी थी। हालांकि उसके बाद से ही दोनों ही टीम दूसरी जीत की तलाश कर रही हैं। आरसीबी की टीम जहां अंक तालिका में 7वें पायदान पर है तो दिल्ली की टीम सबसे नीचे 8वें पायदान पर है। ऐसे में आज का मैच दोनों टीमें के लिए काफी अहम रहने वाला है, दोनों ही टीमें आज जरुर जीत हासिल करना चाहेंगीं। बात अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करें तो कप्तान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अभी तक फॉर्म में नहीं दिखा है। एबी डीविलियर्स ने जरुर पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी लेकिन उसके बाद से वो सस्ते में ही आउट हुए हैं। विराट कोहली ने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ अकेले डटकर बल्लेबाजी की थी और 92 रन बनाए थे। वो अभी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। लेकिन डीविलियर्स, ब्रेंडन मैकलम, क्विंटन डी कॉक का ना चलना आरसीबी के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि आरसीबी की बल्लेबाजी इन्हीं 4 बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें से 3 फ्लॉप हो रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में क्रिस वोक्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। उमेश यादव भी अभी तक अच्छे टच में दिखे हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने काफी ज्यादा रन दे दिए थे। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की अगर बात करें तो बल्लेबाजी उनके लिए भी चिंता का विषय है। एक मैच में जरुर जेसन रॉय ने 90 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऋषभ पंत औऱ ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले मैच में आक्रामक बल्लेबाजी की थी लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए थे और यही टीम की हार का कारण बना। कप्तान गौतम गंभीर ने पहले मैच में अर्धशतक बनाया था लेकिन उसके बाद से उनके भी बल्ले से रन नहीं निकले हैं। श्रेयस अय्यर लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। हालांकि गेंदबाजी में जरुर दिल्ली के गेंदबाजों ने प्रभावित किया है। ट्रेंट बोल्ट, राहुल तेवतिया और मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि शमी शायद आज के मैच में हिस्सा ना ले पाएं। क्या कहते हैं आंकड़े ? आंकड़ों में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से आरसीबी ने 12 और दिल्ली ने महज 6 मुकाबले जीते हैं। 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 8 मैचो में आरसीबी ने 4 और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। विराट कोहली ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में 16 पारियों में 661 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 73.44 की औसत से दिल्ली के खिलाफ रन बनाए हैं, ऐसे में आज के मैच में वो काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। पिच चिन्नास्वामी की पिच पर रन खूब बनते हैं, इसलिए आज का मैच हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है। दोनों टीमों की संभावित एकादश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मनदीप सिंह, पवन नेगी, कॉलिन डी ग्रांडहोम, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। दिल्ली डेयरडेविल्स गौतम गंभीर, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, शाहबाज नदीम, अवेस खान, ट्रेंट बोल्ट