आईपीएल के 11वें सीजन के 43वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान और चेन्नई दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है। राजस्थान टीम के ऊपर जीतने का अतिरिक्त दबाव भी होगा। चेन्नई ने जहां पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था, तो राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी थी। चेन्नई की टीम इस समय 10 मैचों में 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, तो राजस्थान की टीम 10 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। सीएसके के लिए जहां प्ले ऑफ की राह काफी आसान नजर आ रही है, तो राजस्थान को प्ले ऑफ में जाने के लिए अपने बचे हुए सभी मैचों को जीतना होगा। सीएसके की टीम ने अबतक पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और शायद ही उन्हें टीम में किसी बदलाव की जरूरत पड़े। हालांकि चेन्नई लगभग एक हफ्ते के आराम के बाद मैदान पर वापसी करने वाली है, उन्हें अतिआत्मविश्वास से बचना होगा। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम पंजाब के खिलाफ मिली जीत की लय को बरकरार रखने इरादे से मैदान में उतरेगी। उनके लिए जोस बटलर जरूर फॉर्म में आ गए हैं, लेकिन अभी भी टीम मैनेजमेंट को बेन स्टोक्स के लय में आने का इंतजार है। हो सकता है बड़े मैच में वो फॉर्म में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाए। इन दोनों टीमों के बीच अबतक 18 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 12 में सीएसके ने, तो 6 में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीती है। इस सीजन में पहले हुए मुबाकले में भी चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मैच में हराया था और इस मैच में भी सीएसके ही जीत की प्रबल दावेदार होने वाली है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित एकादश: राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी/राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी। चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, ध्रूव शोरी, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, डेविड विले, लुंगी एंगिडी, शार्दुल ठाकुर