इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 28वें मैच में आज सामने होंगी राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज शाम 8 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान और हैदराबाद की टीमें इस मैच में जीत के साथ आ रही है और दोनों ही टीमें अपनी इस लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी। राजस्थान की टीम ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को एक शानदार मुकाबले में हराया था और उसके बाद टीम को एक हफ्ते का ब्रेक भी मिला। बात सनराइजर्स टीम की करें, तो उन्होंने अपने पिछले दोनों ही मैच अपने गेंदबाजों के दम पर जीते और इस मैच में भी उन्हें अपनी गेंदबाजों से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने अबतक शानदार प्रदर्शऩ किया है, उनके अलावा बेन स्टोक्स ने भी पिछले मैच में अच्छी बैटिंग की थी। टीम को इस मैच में भी उनसे वैसे ही प्रदर्शऩ की उम्मीद होगी। इसके अलावा राजस्थान के लिए पिछले मैच में जोफरा आर्चर का प्रदर्शन सबसे अच्छी बात रही। उनके अच्छा करने से टीम की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलती है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले दो मैचों में भुवनेश्वर कुमार और बिना स्टैनलेक की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया और लगातार दो बार विपक्षी टीम को ऑल आउट भी किया। हैदराबाद के लिए राशिद खान का प्रदर्शन सबसे ज्यादा शानदार रहा है। हालांकि टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है और लगभग हर मैच में वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। राजस्थान की टीम उम्मीद करेगी कि उनके टीम के बल्लेबाज भी उनके गेंदबाजों की तरह अच्छा प्रदर्शन करें। हैदराबाद के लिए इस मैच में भुवनेश्वर कुमार का खेलना अभी भी मुश्किल नजर आ रहा है, वैसे भी अभी भी आधे से ज्यादा टूर्नामेंट बाकी है और सनराइजर्स की टीम उनकी चोट के साथ रिस्क नहीं उठाना चाहेगी। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम के बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम भी अपनी टीम में बदलाव नहीं करना चाहेगी और पिछले मैच वाले ही ग्यारह खिलाड़ियों को जगह देना चाहेंगे। दोनों ही टीमों के बीच अबतक 8 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों ही टीमें 4-4 मैच जीती है। हालांकि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी होगा। इस सीजन में इन दोनों के बीच हुए पहले मैच में सनराजर्स हैदराबाद टीम ने एकतरफा मैच में राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू मैदान में हराया था। उस मैच में भी हैदराबाद की गेंदबाजी शानदार रही थी। हालांकि राजस्थान की टीम अब घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित एकादश: राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी और जोफरा आर्चर सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडेय, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, राशिद खान, बेसिल थंपी, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल