किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंदर सहवाग ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि युवराज सिंह जरुर भारतीय टीम में वापसी करेंगे। सहवाग ने आशीष नेहरा का उदाहरण देते हुए कहा कि 36 साल की उम्र में नेहरा ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने यहां तक भी कहा कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस युवराज सिंह और हरभजन सिंह को टीम में खेलते हुए देखना चाहते हैं। जब सहवाग से पूछा गया कि क्या युवराज सिंह अभी भी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि ये सब चयनकर्ताओं के ऊपर निर्भर है। अगर वो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और यो-यो टेस्ट पास कर लेते हैं तो जरुर वो टीम में वापसी कर सकते हैं। सहवाग ने कहा कि अगर आशीष नेहरा 36 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं तो युवराज सिंह क्यों नहीं। टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में सहवाग ने बताया कि इस बार की नीलामी में कौन-कौन से खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने ज्यादातर ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर ही जोर दिया और कहा कि बेन स्टोक्स, ड्वेन ब्रावो और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में चाहती है। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर स्टोक्स लगभग $1.5 मिलियन में बिकते हैं और मुझे उम्मीद है कि कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 से 12 करोड़ तक की बोली लगेगी। सहवाग ने कहा कि अनकैप्ड खिलाड़ियों में क्रुनाल पांड्या और दीपक हुड्डा की काफी ज्यादा मांग रहेगी। सहवाग ने ये भी कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस अपने घरेलू खिलाड़ियों को वापस टीम में देखना जरुर पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी पंजाब से हैं और लोग उनको पंजाब की टीम में खेलते हुए देखना चाहेंगे। सहवाग ने उन आलोचकों को भी जवाब दिया जिनका मानना है कि युवराज सिंह अब पहले वाले युवराज नहीं रहे। उन्होंने कहा कि फैंस युवराज और हरभजन सिंह को किंग्ल इलेवन पंजाब की टीम में चाहते हैं। भले ही युवराज इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके अंदर काफी प्रतिभा है और जहां तक फॉर्म की बात है तो इस वक्त जो भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं उनका फॉर्म भी जा सकता है। सहवाग ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत को युवराज सिंह जैसा महान खिलाड़ी दोबारा मिलेगा। अगर वो फॉर्म में होते हैं तो वो एक बहुत बड़े मैच विनर खिलाड़ी साबित होते हैं। सहवाग ने ये भी बताया कि क्यों किंग्स इलेवन पंजाब ने केवल एक ही खिलाड़ी अक्षर पटेल को रिटेन किया। उन्होंने कहा कि अगर हम अक्षर पटेल को रिटेन नहीं करते तो शायद वे नीलामी में काफी महंगे बिकते और हमें उन्हें वापस टीम में लाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते। ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर के लिए हम राइट टू मैच का भी प्रयोग कर सकते हैं। गौरतलब है युवराज सिंह ने पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की थी। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 150 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो भारतीय टीम का हिस्सा था। लेकिन फॉर्म और फिटनेस को लेकर वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनका टीम में चयन नहीं हुआ। कई बार और यो-यो टेस्ट भी नहीं पास कर पाए, जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने हाल ही में यो-यो टेस्ट पास कर लिया और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की। 27 और 28 जनवरी को बैंगलोर में आईपीएल के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। युवराज सिंह मार्की प्लेयर हैं और उनके लिए टीमें काफी रुचि दिखा सकती हैं।